मुरार: अदनान सामी ग्वालियर पहुंचे, तानसेन को किया याद, एडवांस राशि विवाद पर साधी चुप्पी
Morar, Gwalior | Nov 1, 2025 अदनान सामी ग्वालियर पहुंचे, तानसेन को किया याद; एडवांस राशि विवाद पर साधी चुप्पी मशहूर गायक अदनान सामी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ग्वालियर आते ही उन्हें संगीत सम्राट तानसेन बाबा की याद आ जाती है। अदनान एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।