सिकंदरा: अमराहट गांव के पास यमुना में नहाते समय युवक लापता, चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग, एनडीआरएफ की टीम जारी रखे हुए है तलाश
बुधेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार का पुत्र अर्पित बुधवार को अपने दोस्तों के साथ अमराहट गांव के पास यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गया।अर्पित के लापता होने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने ग्रामीण गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश शुरू कर दी,लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला, चौथे दिन भी उसकी तलाश जारी