ब्यौहारी: देवलौंद में समधिन नदी के पास शहडोल-रीवा मार्ग पर बेबी एलीफेंट के साथ हाथी आने से मार्ग बंद
देवलौंद के समधिन नदी के पास एक हाथी बेबी एलीफेंट के साथ सड़क पर आ गया और बीच सड़क पर खड़ा हो गया वन विभाग के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शहडोल रीवा मुख्य मार्ग को बंद कराया गया था। जब हाथी जंगल की ओर चले गए तब मार्ग में आवागवन शुरू हुआ। यह वीडीओ मंगलवार सुबह 8 बजे सामने आया है।