लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा के मुकरी पहाड़ गांव में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन
Litipara, Pakur | Sep 22, 2025 लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत स्थित मुकरी पहाड़ गांव में सोमवार 11 बजे करीब ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण, विभागीय पदाधिकारी, विभिन्न कर्मीगण और जेएसएलपीएस की दीदियां मौजूद रहीं। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ग्राम लीडर, आदि सहयोगी और आदि साथी का चयन किया।