अलीगंज: अलीगंज रामलीला महोत्सव में सीता की खोज में निकले राम, वहीं लंका पहुंचकर हनुमान जी ने किया लंका दहन
Aliganj, Etah | Sep 29, 2025 रविवार की देर रात्रि करीब 11:30अलीगंज रामलीला महोत्सव में सीता हरण के बाद भगवान राम सीता की खोज में निकल पड़े। इस दौरान हनुमान जी ने लंका पहुंचकर अशोक वाटिका में सीता से भेंट की और लंका का दहन किया।भगवान राम (आनंद उपाध्याय) के साथ लक्ष्मण (विक्रम जी) और वानर सेना भी सीता की खोज में शामिल हुई।