पीलीभीत: तालाब में कार डूबने के दौरान युवक की जान बचाने वाले नाविक और राहगीर को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
पीलीभीत में बीते दिनों एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई थी इस दौरान कर में फंसे एक युवक की जान नाविक फैसल और राहगीर दिनेश ने बचा ली थी। अब दोनों को व्यापार मंडल ने सम्मानित किया है।