मदनपुर: मदनपुर नगर पंचायत का सीमांकन हुआ, दस वार्ड का गठन किया गया
मदनपुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत मदनपुर का नगर पंचायत घोषित होने के बाद सीमांकन किया गया। दस वार्ड का गठन किया गया है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01 जिसकी आबादी 1015 है। जिसमें 651 अनुसूचित जाति और अन्य 364 है। वार्ड की सीमांकन चौहद्दी उतर पिण्ड रामस्वरूप तिवारी के घर तक , दक्षिण सत्येन्द्र सिंह के घर से राजबल्लभ तिवारी के घर तक, पूरव राजवल्लभ सिंह के घर