पोखरी: नखोलियाणा पोखरी मोटर मार्ग निर्माण न होने से ग्रामीणों परेशान, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी #jansamasya
नखोलियाणा पोखरी मोटर मार्ग का निर्माण को लेकर ग्रामीण वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। सड़क निर्माण समिति के अध्यक्ष मंयक वैष्णव सहित तमाम लोग ने मंगलवार को सुबह 9बजे जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण वर्षों से नखोलियाणा पोखरी मोटर मार्ग निर्माण को लेकर संघर्ष कर रहें है। लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़क को का निर्माण नहीं हो पा रहा है