बैतूल नगर: बैतूल: गन्ने की ट्राली में घुसी बाइक, युवक की आंख में गन्ना घुसा, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
बैतूल से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगीतेड़ा नहर के पास शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े बारह बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार पिपला ग्राम गाड़वा निवासी 28 वर्षीय दिनेश उर्फ छोटू, पिता इरासीन भुसुमकर, बाइक से जा रहे थे।