त्योंथर: त्यौंथर पहुंचे मुख्यमंत्री, ₹163 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास, उद्योगपतियों से किया संवाद
Teonthar, Rewa | Sep 19, 2025 त्यौंथर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बता दें इस दौरान डॉक्टर मोहन यादव ने चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित किया है इस दौरान उन्होंने 163 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया एवं औद्योगिक निवेश के लिए उद्योगपतियों से संवाद किया है बता दें कि डॉ मोहन यादव ने त्यौंथर में 400 एकड़ में उद्योग लगाने की बात कही है