जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के मदारी गांव में गोबर गैस प्लांट में काम करने के दौरान मशीन चालू किए जाने का विरोध करने पर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार की संध्या 5 बजे के आसपास घटित हुई है।