अजीतमल: ग्राम बडेरा में बारातियों ने खड़े ट्रक में की तोड़फोड़, सो रहे चालक के साथ हुई हाथापाई, चालक अपने गांव ट्रक लेकर आया था
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बडेरा में बारातियों को उस समय ग्रामीणों ने रोक लिया जब कुछ बारातियों ने वहाँ खड़े एक ट्रक में तोडफोड करते हुए सो रहे चालक के साथ हाथापाई कर दी। बडेरा गाँव निवासी आमोद की पुत्री प्रवीणा का विवाह बीते गुरुवार को था। अपने समय पर बारात गांव आ गई। गाँव स्थित एक विद्यालय के पास बारातियों की आड़े तिरछे गाड़ियां खडी थी। गाँव का ही राहुल ट्रक