बैरिया थाना की पुलिस टीम गुरुवार की देर रात एक बजे के लगभग जयप्रकाश नगर सेवादास की मठिया के निकट बीएसटी बंधे के निचे पीकअप पर लदी 315 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है, बरामद किया है। जयप्रकाश नगर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी कें नेत्रृत्व में बरामद किया है। महिंद्रा बोलोरो पिकअप कब्जे