गोविंदगढ़ में पचास साल पुराने सरकारी रास्ते पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर सरकारी रास्ते को बंद कर दिया था। मंगलवार को इसी के विरोध में ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप देते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को दोपहर 1 बजे प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दिया। जेसीबी मशीन से पचास साल पुराने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।