खंडवा नगर: खंडवा में भवानी माता की यह प्रतिमा दिन में तीन बार अलग-अलग रूप बदलती है
खंडवा जिले की धार्मिक एवं पुरातात्विक धरोहरों में माता तुलजा भवानी का यह मंदिर सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भवानी माता साक्षात सिद्धीदात्री के रूप में विराजित हैं. अष्टभुजी से बनी माता की यह प्रतिमा सिंह पर सवार है, जो राक्षसों का वध कर रही हैं, जानकारी बुधवार शाम 5 बजे के लगभग प्राप्त हुई