बड़हरा: महुली गंगा घाट स्थित पीपापुल का काम शुरू, जल्द दौड़ेगी बड़ी और छोटी वाहन
भोजपुरी और उत्तर प्रदेश का जोड़ने वाला सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा घाट स्थित पीपापुल लगने का काम शुरू हो गया है पीपापुल लगने से जल्द दौड़ेगी बड़ी छोटी वहन भोजपुरी और उत्तर प्रदेश से जुड़ेगा संपर्क गुरुवार शाम 5:30 बजे पीपापुल के कर्मचारियों ने दी जानकारी।