रामपुर: राजकीय महाविद्यालय रामपुर में अभिभावक शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न, राजेंद्र ठाकुर बने अध्यक्ष
Rampur, Shimla | Sep 22, 2025 राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आज सोमवार करीब 2:00 बजे अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सुरेंद्र ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार मोहर सिंह को उपाध्यक्ष,तिलक राज शर्मा और देवकी को सह सचिव,प्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष, ललित बदरेल व ज्योति लाल को लेखा परीक्षक,डॉ. प्रताप ठाकुर को महासचिव तथा रीना व लोक ठाकुर को सलाहकार चुना गया।