मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में बीती रात उस समय सनसनी फैल गई, जब वार्ड पार्षद सुनैना देवी के घर के सामने खड़ी इर्टिगा कार अचानक आग का गोला बन गई। सड़क किनारे खड़ी कार के पिछले हिस्से से अचानक उठी आग की लपटों ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते टायर फटने की तेज आवाज से पूरा मोहल्ला डर गया और अफरा-तफरी मच गई।