सूरतगढ़: सरकार का 'शहर चलो अभियान' राजकीय महाविद्यालय में वार्ड 4, 5 और 6 से हुआ शुरू
'शहर चलो अभियान' का सूरतगढ़ में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय में शुभारंभ हुआ। पहले दिन वार्ड 4, 5 और 6 के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। शिविर में विधायक डूंगरराम गेदर, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया भी मौजूद रहे। पालिका अधिकारियों से बुधवार शाम जानकारी मिली। बताया कि शिविर में आमजन के विभिन्न कार्य किए गए।