लंभुआ: वियतनाम से बौद्ध भिक्षुओं का दल चांदा क्षेत्र के नन्दगांव पहुंचा
सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में भंते कमल सेन के नेतृत्व मे बौद्ध भिक्षुओं का दल सोमवार को देर शाम 7 बजे चांदा के नन्दगांव पहुंचा। उनके द्वारा नन्दगांव पहुंचकर मंगल कामना की गयी । यहाँ काम कर रही अनाथ लड़कियों को अपना आशीष दिया। जाते समय अपने साथ कुछ जड़ी बूटी भी ले गये जिसमे हट्ठाजोड़ी प्रमुख थी। ये एक आयुर्वदिक पादप है,जिसका उपयोग टूटी हड्डियां जोड़ने मे