बड़वाह: महाराष्ट्र: पुणे के पति-पत्नी की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, पत्नी का शव कोठावा आश्रम व पति का ओंकारेश्वर में मिला
मध्यप्रदेश के बड़वाह थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में स्थित कोठावा आश्रम के समीप शुक्रवार को नर्मदा नदी में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था।जिसके बाद से पुलिस लगातार शव कि शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी।सोमवार को मृतका के भाई सुखराज वग्गा ने फोटो के आधार पर 46 वर्षीय बहन सुनंदा मैडम निवासी पुणे के रूप में की है।