बस्ती: बस्ती जनपद में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ₹96 लाख के घोटाले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन
Basti, Basti | Dec 15, 2025 बस्ती जनपद में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में करीब 96 लाख रुपये की गड़बड़ी उजागर होने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में 1000 से अधिक फर्जी खातों में प्रोत्साहन राशि भेजे जाने की आशंका है। डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया गया है।