काराकाट: काराकाट में टॉप-10 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, डकैती, लूट और शराब तस्करी सहित 9 गंभीर मामलों में जुर्म कबूला
काराकाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल राकेश को गिरफ्तार किया है। राकेश , किरही गांव का रहने वाला है। पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ डकैती, लूट और मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन सहित नौ गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।