मैंहर जिला अंतर्गत एक ऑटो सवारी लेकर मुकुंदपुर से कुम्हारी गाव की ओर आ रहा था।इस दौरान कुम्हारी गाव के नजदीक अंधे मोड़ में ऑटो अनियंत्रित हो पल्टा।इस हादसे में ऑटो में बैठी अन्य सवारियां घायल होने से बची बाल-बाल।लेकिन 1 महिला गंभीर रूप से हुई घायल,जिसे इलाज वास्ते शिविल अस्पताल अमरपाटन में किया गया भर्ती।