कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा गोईती गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव निवासी प्रियंका उर्फ पूजा के रूप में हुई है। शादी बीते वर्ष सिसवा गोईती के मुकेश से हुई थी।