धमतरी: सरईटोला में रंगमंच में बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चों ने नए स्कूल भवन की मांग की, ग्रामीणों ने समर्थन किया
ग्राम पंचायत गुहाननाला के आश्रित गांव सरईटोला के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा 5वी तक संचालित है। जिसका भवन 1995 में निर्मित हुआ था। जो कि वर्तमान में स्कूल भवन अति जर्जर हो गया है। भवन के छत का प्लास्टर गिर रहा है। जिससे बच्चों की भविष्य पर हमेशा अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है।