नईसराय थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने बुधवार शाम 4 बजे शिवपुरी जिले से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित ने बताया कि, 6 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग के गायब होने की शिकायत मिली थी।