रीठी: रीठी सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाएं ठंड से ठिठुरने को मजबूर, पूछा- दान के कंबल-रजाई कहां गए?
Rithi, Katni | Nov 28, 2025 रीठी सरकारी अस्पताल का कड़वा सच, एक बार फिर ठंड की रातों में बेरहमी से सामने आया है। सरकार जहा करोड़ों रुपये खर्च कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रही है । वही ज़मीनी हकीकत यह है कि गर्भवती महिलाओं और मरीजों को कंबल तक नसीब नहीं हो रहे। कड़ाके की ठंड में जब अस्पताल सुरक्षा और गर्माहट का सहारा होना चाहिए, तब मरीज रातभर ठिठुरने को मजबूर हैं।