बनखेड़ी: ईशरपुर में महिला ने पड़ोसी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, परिवार दहशत में, थाने में एनसीआर दर्ज
ग्राम ईशरपुर निवासी रजनी पाल पति मनोज कुमार (उम्र 25 वर्ष) ने अपने पड़ोसी भगवान दास उर्फ गुड्डू पिता हरनाम काछी पर लगातार दो वर्षों से मानसिक प्रताड़ना, विवाद उत्पन्न करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले जब वह अपने आंगन में सफाई कर रही थीं, तभी पड़ोसी भगवान दास अचानक आकर गाली-गलौज....