थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव अकबर गंज पेट्रोल पम्प के सामने 26 नवंबर 2025 गायब हुए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका। परिजन जगह-जगह खोज कर थक गए। पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार गांव निवासी गुड़िया ने बताया कि मेरा बेटा फरमान पुत्र हमसर बेग उम्र लगभग 22 वर्ष को बरेली जंक्शन पर छोडकर टिकिट खरीदने लगी इतने में बेटा फरमान बेग वहां से गायब