बेनीपुर: बेनीपुर में मुहर्रम पर्व पर हिंदू समाज के लोगों ने जंगी बांधा और पारंपरिक खेल का किया प्रदर्शन
बहेड़ा, आशापुर, हाबीभौआड़, पोहद्दी आदि जगहों पर हिंदू समाज के युवाओं ने पारंपरिक तरीके से जंगी बांधा तथा लाठी खेला। कई लोगों ने बताया कि मन्नते पूरी होने पर हिंदू समाज के लोग जंगी बांधते है। शनिवार सुबह 8 बजे दी गई जानकारी।