भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से आयोजित हिमालयन इकोज साहित्य और कला महोत्सव जारी है। दिन साहित्यकारों ने भारत की सांस्कृति, इतिहास और पर्यावरण पर चर्चा की।मल्लीताल प्रसाद भवन में आयोजित सत्र की शुरुआत भारत के 51 शक्तिपीठ से हुई। राजनयिक, कवि और लेखक अभय के ने अपनी पुस्तक नालंदा के बारे में बताया।