अर्की: माँगल वारियर्स ने आज दोगरी मंडी को हराकर जीती माँगल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता,32 टीमों ने लिया था भाग
Arki, Solan | Apr 13, 2024 माँगल में देवभूमि युवा क्लब स्मत्याड़ी के सौजन्य से पिछले एक हफ्ते आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस मौके पर जिला सोलन कांग्रेस के सचिव चौहान कृष्णा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। जिनमें माँगल वारियर्स ने दोगरी मंडी को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।