अतरी: टेउसा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
Atri, Gaya | Sep 22, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा गांव में रविवार की देर रात्रि को नीतीश चौधरी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी रौशनी देवी की हत्या गला दबाकर कर दी । हत्या मामले में मृतक के भाई राहुल चौधरी ने अतरी थाना में 7 लोगों के विरुद्ध दहेज नहीं देने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। राहुल चौधरी बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना बाजार का रहने वाला है।