मोहनिया: बस स्टैंड में बेल्ट खरीदने के मामूली विवाद में दुकान में घुसकर हुई मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस पहुंची
मोहनिया नगर के बस स्टैंड में बेल्ट खरीदने के मामले विवाद को लेकर दादर के रहने वाले सूरज पासी के साथ बुधवार के संध्या दुकान में घुसकर 10 से 12 की संख्या में युवकों ने मारपीट की जिसकी सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी,मारपीट का सीसीटीवी वीडियो गुरुवार की दोपहर 12:30PM बजे सामने आया,थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा आवेदन की जानकारी नहीं है पता करवाते हैं।