कसडोल: कोट के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी देने निकले, प्रशासन की समझाइश के बाद लौटे वापस
आज 25 सितंबर दिन शुक्रवार को समय 10 बजे कोट के ग्रामीण एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए निकले थे जिसे कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ग्राम गोरधा में रोकर समझाइश दिया गया, प्रशासन के समझाइश के बाद ग्रामीण वापस लौट गए दरअसल बीते 10 सितम्बर को कोट के ग्रामीणों ने आशु क्रेशर खदान के विरोध में नेशनल हाईवे130 बी पर 10 घंटा चक्काजा