गोला नगर के कुम्हारन टोला में अधेड़ का पैर लहूलुहान,पैर में लगे कई टांके।गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी पतंग महोत्सव से पहले गोला में चाइनीज मांझे ने एक बार फिर खौफनाक रूप दिखाया।आज शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कुम्हारन टोला निवासी जुगल किशोर गुप्ता सड़क से गुजर रहे थे तभी उड़ती पतंग का धारदार चाइनीज मांझा उनके पैर में फंस गया। तेज कट से पैर गहराई तक जख्मी हो