मंदसौर: हॉकी ग्राउंड के पास बिना नंबर की टू व्हीलर गाड़ी से 80 ग्राम MD ड्रग्स और 10 किलो डोडाचुरा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर यशोधर्मन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हॉकी ग्राउंड के पास से बिना नंबर की टू व्हीलर गाड़ी से 80 ग्राम एमडी ट्रक एवं 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा एक तस्कर फरार,इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी तोहिद अली पिता शौकत अली को गिरफ्तार किया है एवं पुरसिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है,