पातेपुर: प्यारेपुर छठ घाट की सफाई न होने से ग्रामीणों में रोष, अर्घ्य देने में होगी परेशानी
लोक आस्था के महापर्व छठ के एक दिन ही शेष बचे हैं। लेकिन पातेपुर प्रखंड के प्यारेपुर छट घाटो की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। घाट की साफ-सफाई के लिए ना ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं और न ही अधिकारी। रविवार की शाम 4 बजे के करीब लोगों ने बताया कि इस छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ वर्ती अर्घ देने आते हैं। इसके बाद भी घाट की दुर्दशा है।