बुजुर्ग साइंटिस्ट ओम प्रकाश सिंह के घरेलू नौकर अमन राज ने उनकी बीमारी और अकेलेपन का लाभ उठाकर बैंक डिटेल हासिल की और यूपीआई से 2 महीने में 21 ट्रांजैक्शन कर 16 लाख उड़ा दिए मोबाइल में आया एक मैसेज वह डिलीट नहीं कर सका जिससे बुजुर्गको शनिवार पर 2 बजे इस धोखाधडीका पता लगा थाटीपुर पुलिस ने नौकर अमन राज उसकी पत्नी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है