कुमारसैन: कुमारसेन: शथला गांव खतरे में, 13 परिवारों ने छोड़े घर, सरकार से सहायता की दरकार
कुमारसेन उपमंडल के तहत कोटगढ़ क्षेत्र के शथला गांव पर भारी खतरा मंडरा रहा है।बीते दिनों की भारी बारिश से पूरा शथला गांव खतरे की जद में आ गया है। इस गांव के 13 परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं। हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंघा ने आज रविवार करीब 1:30 बजे इस गांव का दौरा कर प्रभावितों से मिलकर उन्हें शांतवना दी व लोगों का दर्द सुना।