बद्दी: बारोटीवाला थाना के अंतर्गत 246 ग्राम चरस बरामद, आरोपी किया गया गिरफ्तार
Baddi, Solan | Sep 21, 2025 बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए रविवार शाम 4:00 बजे बताया कि दिनांक 20-09-2025 को ANTF-FU शिमला रेंज की टीम व थाना बरोटीवाला पुलिस की टीम ने झाड़माजरी में सुरेन्द्र पानूल्या पुत्र जोगेन्द्र पानूल्या निवासी सतौन, थाना ददाहू, जिला सिरमौर के कब्जे से तलाशी के दौरान 246 ग्राम चरस बरामद की। कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सुरेंद्र के विरुद्ध इस संबंध में धारा 20-61