बूंदी: गेंडोली और फौलाई लिफ्ट परियोजनाओं में जल संगम चुनाव 14 दिसंबर को, परियोजना प्राधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता
Bundi, Bundi | Nov 27, 2025 जल संसाधन विभाग ने सिंचाई परियोजनाओं में जल उपयोक्ता संगमों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबन्धन में कृषकों की सहभागिता अधिनियम-2000 के तहत गेंडोली और फौलाई लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं में सदस्यों के निर्वाचन के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा।