हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के पिता ने 14 वर्षीया पुत्री को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा 2016 में दर्ज कराया था। तब से आरोपी पकड़ से बाहर था। शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे हलिया थाना क्षेत्र के गुलाब तिराहे के पास से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी वाहन का इंतजार कर रहा है।