पटमदा: पटमदा में नाबालिग का शव मिला, नशे के सेवन से मौत की आशंका
पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र के बेलटांड़ दुर्गा पूजा मैदान से गुरुवार सुबह एक नाबालिग का शव बरामद हुआ। 3:00 मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान घोषडीह निवासी 14 वर्षीय आदिवासी किशोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और बुधवार की शाम डेंड्राइट खरीदकर सेवन किया था। रात में वह दुर्गा मंदिर के पास बने टेंट में सो गया था।