गोलमुरी-सह-जुगसलाई: सिदगोड़ा में सड़क हादसे में विकलांग व्यक्ति की मौत, भीख मांगकर करता था गुज़ारा
सिदगोड़ा के बागुनहातु में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामचंद्र के रूप में की गई जो बागुनहातु फुटबॉल मैदान के पास का निवासी था। 4:30 जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह शनिवार को भी घर से निकला। इसी दौरान एक सुधा दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।