शाजापुर: कांग्रेस के प्रदर्शन में 'वोट चोर गद्दी छोड़' नारे पर शाजापुर विधायक का पलटवार
कांग्रेस ने आज दिन में किये भाजपा और उसकी नीतियों प्रदर्शन रैली कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए वोट चोरगद्दी छोड़ जैसे नारों पर शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने मंगलवार शाम 5:बजे करीब जिला भाजपा कार्यालय पर पलटवार करते हुए कहा यह महज नारे हैं शाजापुर जिले के कांग्रेसी मित्र बीते 20सालों मतदाताओं की हेरा फेरी करते आए हैं।भाजपा सुचिता की राजनीति देश ,प्रदेश में करती है।