बरेली: जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी, पर्चा बनवाने को लेकर मची अफरा-तफरी
बरेली में दो दिन अवकाश के बाद जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की खासी भीड़ रही। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पर्चा बनवाने के लिए लाइन में कई बार धक्कामुक्की हुई। सुरक्षाकर्मी को भी व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ओपीडी में बुखार के साथ ही उल्टी, बदहजमी के मरीज आधी रहे।