एम-2 निःशुल्क शिक्षण अभियान गंगरार के संस्थापक मनोज मीना के अथक प्रयासों से माली समाज के युवा पुष्कर माली और सुनील माली का अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयन हुआ। इस उपलब्धि पर माली समाज की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मनोज मीना (भैया जी) और पवन सिंह का सम्मन किया गया।