डीग: डीग में हादसा, गंधक-पोटाश से भरी लोहे की नाल से युवक गंभीर रूप से घायल, किया गया भरतपुर रेफर
Deeg, Bharatpur | Oct 22, 2025 शहर के धोबी मोड़ पर बुधवार रात एक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 8 बजे की है, जब एक युवक लोहे के पाइप में गंधक-पोटाश भरकर उसे चला रहा था। इस दौरान पास में बैठे धोबी मोड़ निवासी मुकेश (35) पुत्र बलवीर धोबी के बाएं पैर में अचानक वह नाल आ लगी, जिससे उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया।